पिछली अगस्त में टाटा वालों ने अपनी दूकान का सामान बढ़ाने के लिए यही कुछ 677  मिलियन डालर (2700 करोड़ रुपए से भी ज्यादा) में यहाँ अमरीका की ग्लेस्यू एक रसीला (विटामिन वाला) पानी बनाने वाली कम्पनी का करीब एक तिहाई हिस्सा खरीद लिया था। टाटा वालों का मानना था कि इस से एक तो दूकान का सामान बढ़ेगा व यह खरीद लम्बी दौड़ का घोड़ा साबित होगा।

पर इधर अपनी कोका कोला वाले भी दूकान में सामान बढ़ाना चाहते हैं और घोड़े तो उन्हें भी चाहिए। इनकी नजरें भी ग्लेस्यू पर गढ़ गई व टाटा वालों ने तो एक तिहाई खरीदी थी इन्होंने कल इसे पूरी की पूरी 4.1 बिलियन डालर में खरीद ली।

सोचिए टाटा वालों को उनके एक तिहाई हिस्से का मिलेगा 1200 मिलियन डालर यानि 4800 करोड़ से भी ज्यादा। वाह वाह पूरे 2100 करोड़ का फायदा सिर्फ 9-10 महीनों में।