अंतर्जाल पर हिन्दी का प्रसार पिछले कुछ वर्षों में काफी बढ़ा है। जहाँ आज से दो-तीन साल उंगलियों पर गिने जा सकने वाले हिन्दी सजाल थे वहीं आज यह संख्या सैंकड़ों में होगी। इस प्रसार में ब्लॉग-विधा का बहुत बड़ा हाथ है। सजाल पर हिन्दी पढ़ने लिखने व संबधित विषयों पर वार्ता के लिए बहुत से माध्यमों का प्रयास किया जा चुका है। इसी श्रंख्ला में एक और कदम है परिचर्चा। हिन्दी प्रेमियों का उत्साह इसी बात से नजर आता है कि गृह-प्रवेश यानि कि लाइव होने के तीन दिन के अंदर ही इस पर 40 के करीब प्रयोक्ता व लगभग 200 प्रविष्टियां की जा चुकी है।

इसे बनाने में कभी न सोने वाले अमित व हर दिल अजीज [अंतर्जाल पर हिन्दी का प्रसार पिछले कुछ वर्षों में काफी बढ़ा है। जहाँ आज से दो-तीन साल उंगलियों पर गिने जा सकने वाले हिन्दी सजाल थे वहीं आज यह संख्या सैंकड़ों में होगी। इस प्रसार में ब्लॉग-विधा का बहुत बड़ा हाथ है। सजाल पर हिन्दी पढ़ने लिखने व संबधित विषयों पर वार्ता के लिए बहुत से माध्यमों का प्रयास किया जा चुका है। इसी श्रंख्ला में एक और कदम है परिचर्चा। हिन्दी प्रेमियों का उत्साह इसी बात से नजर आता है कि गृह-प्रवेश यानि कि लाइव होने के तीन दिन के अंदर ही इस पर 40 के करीब प्रयोक्ता व लगभग 200 प्रविष्टियां की जा चुकी है।

इसे बनाने में कभी न सोने वाले अमित व हर दिल अजीज](http://jitu.info/merapanna) के प्रयत्न लगे हैं। इस के लिए उन्हें धन्यवाद व बधाई।