कैलिफोर्निया की लाइसेंस प्लेटें
पूंजीवाद का सिद्धांत है कि यदि कोई किसी चीज के पैसा देता है तो वह चीज बाजार में आ जाएगी। यहाँ कैलिफोर्निया में सरकारी वाहन विभाग (DMV) जो कि आपके वाहनों का पंजीकरण व ड्राइविंग लाईसेंस वगैरह का काम करता है आप को अपनी कारों के लिए मनभावन लाइसेंस प्लेट नम्बर लेने देता है। जैसे कि मैं अपनी कार के लिए MRCHSTH ले सकता हूँ। अब यहाँ कैलिफोर्निया में अपुन लोग (देसी बंधू) खूब हैं तो बड़े मजेदार नम्बर देखने को मिलते हैं। कुछ उदाहरण नीचे हैं
महाराणा प्रताप के चाहने वाले
पंजाबी भाई अमृतसरी भी पीछे नहीं है
कुछ और मस्त प्लेटे जो कि तेज ट्रैफिक में देखी पर फोटो न से सका BHIMSAN, ISEEMA, INDIAN, WE
INDA वगैरह।
कैलिफोर्निया वालों का वैबसाइट है जहाँ पर आप जाकर देख सकते हैं कि कैसी कैसी प्लेटें संभव हैं। जरा मेरी दो मिनट की मेहनत देखिए। बस इस पर हर साल सामन्य पंजीकरण फीस (150 डालर मेरी कार के लिए) के अलावा 90 डालर और भी देने पड़ेगें। इन्हें वैनिटी प्लेटस भी कहते हैं
यदि आपने भी कुछ मजेदार प्लेटें देखी हों या फिर देसी परिवेश में आप कोई मस्त नाम बताना चाहते हों तो यहाँ बताना न भूलें