अभी निरंतर के दूसरे अंक की स्याही भी नहीं सूखी और उसके बारे में लिख रहे हैं। जय हो इंटरनेट बाबा की। तो देबू भईया बताए रहे कि इ जो जाहू है एक ठो नई सर्विस निकाला है अपने चिट्ठों इत्यादि के लिए नाम दिए है Yahoo 360 और मेरी भाषा में कहें तो पूरा चक्कर। देबाशीष जी कहते हैं कि याहू समझदार है तो का गूगल पगला गए हैं क्या। याहू बाबा भी तो इनभाईट की गुगली डाले हैं। तो हे सुधी जन जे कर आप को भी देखना हो कि इ ३६० का बला है अंग्रेजी में कहें तो टेस्टड्राइव चाहिए हो तो नीचे टिप्पणी में लिख दीजिएगा।

मुझे इनवाईट करने वाले थे श्री अर्जुन राम जी। एक मजे की बात बताएं मुझे ब्लॉगिंग में लाने वालों में अदृश्य रुप से इनका हाथ भी था। बहुत मजे से इनकी प्रविष्टियाँ पढ़ा करता था। जेरोलर पर एक ब्लॉग भी बनाए थे towards more light…। इसके बाद ही हाँ भाई, [अभी निरंतर के दूसरे अंक की स्याही भी नहीं सूखी और उसके बारे में लिख रहे हैं। जय हो इंटरनेट बाबा की। तो देबू भईया बताए रहे कि इ जो जाहू है एक ठो नई सर्विस निकाला है अपने चिट्ठों इत्यादि के लिए नाम दिए है Yahoo 360 और मेरी भाषा में कहें तो पूरा चक्कर। देबाशीष जी कहते हैं कि याहू समझदार है तो का गूगल पगला गए हैं क्या। याहू बाबा भी तो इनभाईट की गुगली डाले हैं। तो हे सुधी जन जे कर आप को भी देखना हो कि इ ३६० का बला है अंग्रेजी में कहें तो टेस्टड्राइव चाहिए हो तो नीचे टिप्पणी में लिख दीजिएगा।

मुझे इनवाईट करने वाले थे श्री अर्जुन राम जी। एक मजे की बात बताएं मुझे ब्लॉगिंग में लाने वालों में अदृश्य रुप से इनका हाथ भी था। बहुत मजे से इनकी प्रविष्टियाँ पढ़ा करता था। जेरोलर पर एक ब्लॉग भी बनाए थे towards more light…। इसके बाद ही हाँ भाई,](http://hindi.pnarula.com/haanbhai) और बीटा थॉटस आए थे।

जाते जाते याद दिला दें कि यह प्रविष्टि याहू ३६० के बारे में थी।