मिर्ची सेठ नई शुरूआत
मिर्ची सेठ के छद्म नाम को मैं काफी समय से प्रयोग कर रहा हूँ। आज बैठ कर हाँ भाई को मिर्ची सेठ बना ही दिया। कुछ नया करने की भी कोशिश की है। चिट्ठों के एक ही जैसे स्वरूप से मैं ऊब चुका था। इसलिए यह अभिकल्प लगाया है। इंटरनेट एक्सप्लोरर पर कुछ कमियां बाकी है। समय के साथ साथ निकालने का प्रयास करुंगा।
नई बातें कुछ इस प्रकार है -
- श्रेणियों का पूरी तरह से त्याग
- उनकी जगह टैग्स का प्रयोग
- मुख्य पन्ने पर सिर्फ एक ही प्रविष्टि खुले रुप में, बाकी ताजा मध्य पैनल में
- नीचे के पैनल में टैग क्लाउड
स्थाई कड़ियों को छोटा किया है अब कडि़याँ http://ms.pnarula.com/200/11/10/मिर्ची-सेठ-नई-शुरूआत
की बजाए
http://ms.pnarula.com/200511/मिर्ची-सेठ-नई-शुरूआत
की तरह होंगी
- नया ब्लॉग वर्डप्रैस 1.6 पर आधारित है व इस पर स्पैम से सुऱक्षा के लिए अकिस्मत चल रहा है
- अंत में नया लोगो बनाया है जिसमें मिर्ची कुछ सोच रही है