इंडीब्लॉगीज़ जल्द ही आ रहा है
पिछले साल के धमाकेदार व सफल आयोजन के बाद एक बार फिर से इंडीब्लॉगीज़ की घोषणा हो चुकी। इंडीब्लॉगीज़ ब्लॉगीज़ पुरस्कारों की तरज पर आयोजित भारतीय ब्लॉगमंडल से बेहतरीन ब्लॉगों के चयन के लिए आयोजित की जाती है। इस साल काफी कुछ नया हो रहा है। इंडीब्ल़ॉगीज का अपना डोमेन है। चयनकारों अथवा ज्यूरी मेम्बर्स की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। अधिक जानकारी आप उन्हीं के सजाल से लें।
काम की बात, इस बार तो यह भी पता है कि मुख्य आयोजक कौन है। पिछले साल इस रहस्य के खुलने में बड़ा मजा आया था और आयोजक निकले आपके चहेते बंगाली बाबू देबाशीष चक्रवर्ती।