तो जनाब पता चल ही गया कि वर्डप्रैस के रचियता मैट बाबू सीनेट से त्यागपत्र देने के बात क्या करने वाले हैं। आज ही पता चला कि उन्होंने अकिस्मत नामक एक प्लगइन घोषित किया है जो कि ब्लॉग-स्पैम रोकने में सहायक होगा।  इसे  अपने  अंग्रेजी ब्लॉग  बीटा  थॉट्स पर  डाल दिया है । देखतें हैं कैसा काम करता है। जानने के लिए पढ़ते रहिए हाँ भाई।