2004 ब्लॉगमंडल पुरस्कार
लीजिए जनाब भाई लोगों ने 2004 IndiBloggies पुरुस्कार घोषित कर दिए हैं। किसी बंधुवर ने मुझे भी पंच बनाया है। जिस के लिए मैं आभारी हूँ। अब देसी ब्लॉग भी कुकरमत्ते की तरह बढ़ते ही जा रहे हैं। तो इतने सारे चिट्ठों से कुछ निकालने मुश्किल तो होगा क्योंकि हर ब्लॉगर अपना दिल निकाल कर अपने चिट्ठे पर रखता है। पर मजा आएगा। यदि आप अपना या किसी का चिट्ठा इन पुरुस्कारों के लिए सुझाना चाहते हैं तो मुझे pankajnarula at gmail dot com पर ईमेल भेजिए। मैंने निम्नलिखित श्रेणियों के लिए चिट्ठे भेजने का फैसला किया है
- IndiBlog of the year
- Best Technology IndiBlog
- Best Indic Blog
- Best Humanities(Art, Society, Politicsetc) IndiBlog
- Best Indic (Indian Languages other than Engilish) Blog भईया ई वाली अपनी ही है।
आ जाओ, आ जाओ खेल शुरु होने वाला है। याद रखें मैं अपने सुझाव 19 दिसम्बर भारतीय समय के अनुसार भेज दूँगा।