जैसा कि अपेक्षित था हाँ भाई 2.0 अपने वर्डप्रैस प्रारूप में हाजिर है। इसका नमूना सदीश बालसुब्रमन्यम जी के एक नमूने पर आधारित है। देबाशीष जी की नए पड़ाव बताई गई हिन्दी चिट्ठों की जैसा कि अपेक्षित था हाँ भाई 2.0 अपने वर्डप्रैस प्रारूप में हाजिर है। इसका नमूना सदीश बालसुब्रमन्यम जी के एक नमूने पर आधारित है। देबाशीष जी की नए पड़ाव बताई गई हिन्दी चिट्ठों की की फाईल से कड़ियाँ बड़ी आसानी से आयात हो गई।

मुझे हैडर के चित्र पर थोड़ा बहुत गर्व है यदि आप बता सकें कि कहाँ का है तो क्या बात है। मैंने इस प्रारूप को केवल XP पर आई ई और फायरफॉक्स पर देखा है यदि आप अन्य पर समीक्षा कर सकें तो कृपा होगी।