मेरी धूप तेरी धूप से चमकदार कैसे?
जब पहली बार लुईविल में कदम रखे थे तो लगा था कि अमरीका की धूप देस से ज्यादा तेज है। कुछ चुभती सी है। अंदेशा तो मेरे को पहले से ही था पर स्लैशडॉट पर न्यूयार्क टाईम्स का जब पहली बार लुईविल में कदम रखे थे तो लगा था कि अमरीका की धूप देस से ज्यादा तेज है। कुछ चुभती सी है। अंदेशा तो मेरे को पहले से ही था पर स्लैशडॉट पर न्यूयार्क टाईम्स का पढ़ कर विश्वास हो गया कि प्रदूषण ही इस बात का जिम्मेवार है। अच्छा है बीवी को वापिस देस ले जाने के लिए एक और कारण हो गया कि यहाँ रही तो काली हो जाएगी। देस के शुद्ध प्रदूषण से धूप से बची रहेगी। लीजिए लेख की कुछ पंक्तियाँ
Pollution dims sunlight in two ways, scientists theorize. Some light bounces off soot particles in the air and goes back into outer space. The pollution also causes more water droplets to condense out of air, leading to thicker, darker clouds, which also block more light.