भारत उदय या इंडिया शाईनिंग
यदि आप खबरें ध्यान से पढ़ते हैं तो आपने देखा होगा कि इंडिया ने पहले शाईन करना शुरू किया और फिर भारत का उदय हुआ । सच में कभी कभी लगता है इंडिया वाले भारत वालों से अलग ही हैं । अब खबरों को ही लिजिए उन्हें (इंडिया वालो को) लगता है भारत की जनता न्यूज सुनेगी, लेकिन जनता तो समाचार सुनती है । साथ ही कितने गर्व की बात है कि आगे बढ़ने के लिए इंडिया वाले तरीके से ही पढ़ना पड़ता है । पता नहीं ये भारत और इंडिया कब एक होंगे ।