दोस्तो पंजाबी होने के बहुत लाभ हैं । अब चाहे यह अच्छा है या बुरा, दुनिया में पंजाबी हर जगह मिल जाते हैं । शायद वैसे ही जैसे आलू सब जगह मिल जाते हैं । मेरा काम के सिलसिले में बहुत से शहरों में जाना हो जाता है और जिन्हें देसी खाना अच्छा लगता हो वे हर शहर में देसी रेस्तरां देखते हैं । आप देखिएगा ज्यादातर रेस्तरां पंजाबी भाई चला रहे होंगे । और गर आप पंजाबी हैं तो मिल गया घर का खाना । न्यूयार्क में उतरकर टैक्सी में बैठे, संभावना है कि ड्राईवर पंजाबी ही हो । करते जाईए सारे रास्ते बातें । सैन होज़े एअरपोर्ट पर तो हद ही है, यैलो कैब स्टैण्ड की तरफ जाईए, आप को लगेगा कि आप लुधियाने में हैं ।