धन्यवाद आलोक
यह तो लिख ही चुका हूँ कि आजकल INSCRIPT सीख रहा हूँ । इस बारे में मेरे पिछले चिट्ठे की टिप्पणियों में haloscan की सीमाओं के बावजूद आलोक जी ने जो मेरी सहायता की वह काबिले तारीफ है । शुक्रिया आलोक । जनता की सुविधा के लिए सभी टिप्पणियाँ एकीकृत रूप में नीचे दी जा रही हैं । <आलोक> तख्ती पर गति की कमी अभ्यास के साथ दूर हो जाएगी। बहरहाल, o तख्ती में भी आप इंस्क्रिप्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको hindi.map बदलनी होगी। परिवर्तित फ़ाइल पर उपलब्ध है। नहीं तो http://groups.google.com पर जा कर 0905 group:alt.language.hindi की खोज करें। o मालूम होता है कि आपके पास विण्डोज़ ऍक्स पी है। तो फिर आप कण्ट्रोल पॅनल पर जा कर विण्डोज़ की हिन्दी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, और उसमें इंस्क्रिप्ट, या क्वर्टी आधारित कुञ्जीपटल का प्रयोग कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए http://devanaagarii.net/#Windows को देखें। मेरा व्यक्तिगत अनुभव यह है कि चूँकि इंस्क्रिप्ट मानक कुञ्जीजमाव है, आपको किसी दूसरी मशीन पर काम करने में भी दिक्कत नहीं होगी, जहाँ तख्ती न हो, पर इंस्क्रिप्ट हो, क्योंकि तख्ती यदि हो, तो भी उसपर आप इंस्क्रिप्ट का इस्तेमाल तो कर ही सकते हैं। दूसरा फ़ायदा यह है कि आप सीधे ब्राउज़र में टङ्कण कर सकते हैं। काटने चिपकाने की ज़रूरत नहीं। हिन्दी के लिए इंस्क्रिप्ट का विश्लेषण यानी कितने अक्षरों के लिए कौन कौन सी पङ्क्ति के कितनी कुञ्जियाँ दबती है, और उसकी तख्ती से तुलना मैंने नहीं की है करनी चाहिए। मेरे इंस्क्रिप्ट के साथ के कुछ शुरुआती दौर http://9211.blogspot.com के पुरालेखों में मिलेंगे। तख्ती इंस्क्रिप्ट की सीधी कड़ी http://groups.google.com/groups?q=0905+group:alt.language.hindi&hl=hi&lr=&ie=UTF-8&oe=UTF-8&group=alt.language.hindi&selm=73e50e65.0212201535.1ddf4832%40posting.google.com&rnum=1 ऐक और बात, इंस्क्रिप्ट की सहायता के लिये आप Windows-U कुंजी की प्रयोग कर के onscreen कुंजीपटल ला सकते हैं | <आलोक>