देस से अमरीका वापिसी
कल रात को भारत से वापिस सैन होज़े आना हुआ। यह यात्रा घटनाओं से सम्पुर्ण रही जिनके बारे में आगे लिखुँगा। देखता हूँ हिन्दी ब्लॉगजगत भी कल रात को भारत से वापिस सैन होज़े आना हुआ। यह यात्रा घटनाओं से सम्पुर्ण रही जिनके बारे में आगे लिखुँगा। देखता हूँ हिन्दी ब्लॉगजगत भी इन दिनों अच्छा है मजा आया देख कर। अक्षरग्राम खाली पड़ा है उसके बारे में भी कुछ करते हैं।