तख्ती और INSCRIPT
संजय ने एक टिप्पणी में INSCRIPT के बारे में बोध कराया | गूगल ने गुगली की कि यह CDAC का बनाया हुआ है | इस के बारे में थोड़ा और पढ़ा | अब चूंकि मैं तख्ती का उपयोग करता हूँ | तो मेरा प्रबध जनों से यह निवेदन है कि दोनों में से कौन सा ज्यादा आसान है | तख्ती पर तो मेरी लिखने की रफतार बहुत कम है | पर यह कीबोर्ड के विन्यास की वजस से भी हो सकती है | त्राहिमाम् |