आम फिर तेरी कहानी याद आई
आज सहकर्मी जॉन काम पर अपने बाग से कुछ संतरे लाए एवं फलों पर चर्चा शुरू हो गई । बातों ही बातों में बात निकली की भारत में कौन सा फल ज्यादा मिलता है । फिर तो मैं ने जो आम्र कथा प्रारंभ की पुरे 20 मिनट चली । सही में देस के आम बहुत याद आते हैं । हाय वो लंगड़ा, चोसा, दशहरी, कलमी । यहाँ तो मैक्सिको का बेस्वाद आम मिलता है, जो एक बार खाने के बाद उसे कभी न खाने की शपथ ली थी ।