अग्निलूमङ (firefox), अक्षरमाला एवम् SAP
मेरी दाल रोटी SAP से चलती है । SAP से माथापच्ची करने वाले जानते हैं SAP notes की महत्ता । जो बातें मैनुअल में रह जाती हैं, उत्पाद लगाते समय के लिए उपयोगी बातें वगैरह इन्हीं notes में होती हैं । तो अब जब SAP के उत्पाद सैंकङों हैं तो notes की संख्या भी लाखों में है । दिन में बहुत बार notes के जाल पर जाना होता है, तो मैं इस के लिए कुछ आसान तरकीब चाहता था । आखिरकार अग्निलूमङ की गूगल टूलबॉर से प्रेरणा मिली । बङा मज़ा आया, अब तो बस टूलबॉर में नोट नम्बर डालो और नोट हाजिर । इस से साहस बङा और सोचा कि अक्षरमाला के शब्दकोश के लिए भी ऐसा करता हूँ, नतीजा बढ़िया निकला । अब जिस भी अंग्रेजी शब्द का हिन्दी अर्थ देखना हो टूलबॉर में अंग्रेजी शब्द डालो और नीचे उस का अर्थ आ जाता है । नयनसुख हेतु छवि निम्न दर्शित है अपने अग्निलूमङ को ऐसे मनाने के लिए पहले searchplugins में जाएं, वहाँ hindi.src जैसे नीचे दी गई है बनाएं । एक 16×16 की hindi.gif भी डाले । अग्निलूमङ को पुनः प्रारम्भ करें और बस हो गया ।
`मेरी दाल रोटी SAP से चलती है । SAP से माथापच्ची करने वाले जानते हैं SAP notes की महत्ता । जो बातें मैनुअल में रह जाती हैं, उत्पाद लगाते समय के लिए उपयोगी बातें वगैरह इन्हीं notes में होती हैं । तो अब जब SAP के उत्पाद सैंकङों हैं तो notes की संख्या भी लाखों में है । दिन में बहुत बार notes के जाल पर जाना होता है, तो मैं इस के लिए कुछ आसान तरकीब चाहता था । आखिरकार अग्निलूमङ की गूगल टूलबॉर से प्रेरणा मिली । बङा मज़ा आया, अब तो बस टूलबॉर में नोट नम्बर डालो और नोट हाजिर । इस से साहस बङा और सोचा कि अक्षरमाला के शब्दकोश के लिए भी ऐसा करता हूँ, नतीजा बढ़िया निकला । अब जिस भी अंग्रेजी शब्द का हिन्दी अर्थ देखना हो टूलबॉर में अंग्रेजी शब्द डालो और नीचे उस का अर्थ आ जाता है । नयनसुख हेतु छवि निम्न दर्शित है अपने अग्निलूमङ को ऐसे मनाने के लिए पहले searchplugins में जाएं, वहाँ hindi.src जैसे नीचे दी गई है बनाएं । एक 16×16 की hindi.gif भी डाले । अग्निलूमङ को पुनः प्रारम्भ करें और बस हो गया ।
`